logo

काठगोदाम में शटिंग के दौरान पटरी से उतरा ट्रेन का डब्बा।

खबर शेयर करें -

हलद्वानी काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लालकुआं से आई रेलवे की टेक्निकल टीम ने बमुश्किल डिब्बे को उठाकर ट्रैक पर चढ़ाया। रेलवे ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि हावड़ा से काठगोदाम आने वाली ट्रेन आज सुबह करीब 10 बजे काठगोदाम स्टेशन पहुंची। जिसके बाद रेलवे कर्मचारी द्वारा ट्रेन की धुलाई सफाई के लिए ट्रेन के डिब्बों को फिटलाइन में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया। गनीमत ये रही कि ट्रेन का डिब्बा शंटिंग के दौरान उतरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अभी ट्रेन के डिब्बे के पटरी से उतरने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp