यूजर चार्ज के विरोध में चार जनवरी को नगरपालिका क्षेत्र की बाजार बंद रहेगी। व्यापार संघ की कोर कमेटी की बैठक में व्यापारियों ने बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने बाजार में बाहर से आकर जगह-जगह लोहे आदि का सामान बेच रहे लोगों के लिए भी एक स्थान पर व्यवस्था करने की मांग की है।
रविवार को मां उल्का मंदिर में व्यापार संघ कोर कमेटी की बैठक उमेश साह की अध्यक्षता में हुई। कोर कमेटी के सदस्यों ने तय किया कि यूजर चार्ज केे मसला सभी व्यापारियों के हितों से जुड़ा हुआ है। पालिका की ओर से लगाया जा रहा यूजर चार्ज व्यापारियों के लिए आर्थिक परेशानी खड़ा करने वाला है।
जिसको देखते हुए सभी व्यापारी एकजुट होकर इस शुल्क का विरोध करेंगे और चार जनवरी को बाजार पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। वहीं व्यापारियों ने बाहर से आकर बाजार में जगह-जगह सड़क किनारे लोहे आदि का सामान बेच रहे लोगों के लिए एक निश्चित जगह चयनित करने को कहा। कहा कि बाहर से आए लोगों ने बाल भिक्षावृत्ति को बढ़ाने का काम किया है। महिलाएं और बच्चे बाजार में भीख मांग रहे हैं। जिसे रोका जाना बेहद जरुरी है। बैठक में मनीष जखवाल, हरीश सोनी, देवेंद्र अधिकारी, अनिल कार्की, महिपाल भरड़ा, तारा दत्त तिवारी, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।