logo

तीन दिवसीय कमस्यार महोत्सव का 16,17 व 18 दिसंबर को होगा आयोजन

खबर शेयर करें -

कमस्यार महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में कमस्यार क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित कमस्यार महोत्सव समिति व स्थानीय जनता की एक महत्वपूर्ण बैठक आज साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक राइका देवतोली खेल मैदान में संपन्न हुई जिसमें तय हुआ कि दिसंबर माह में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन इस बार किया जाएगा जो कि 16 छात्र और 18 तारीख को इसका आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों स्थानीय विद्यालयों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं स्टार कलाकारों आयोजन किये जाने पर सहमति बनी यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। महोत्सव समिति जल्दी विद्यायक सुरेश गढ़िया ने मिलकर सीएम धामी को इस बार बतौर मुख्य अतिथि बुलाने हेतू मिलेगी। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव से भी मुलाकात करेंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य मनोहर सिंह रौतेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें महोत्सव समिति अध्यक्ष सुरेश रावत सचिव दीपक रौतेला कोषाध्यक्ष हरीश डसीला ग्राम प्रधान स्वाती देवी उमेश कुमार महेश रावत सुनील रावत पंकज डसीला प्रकाश सिंह हेम उप्रेती राजेंद्र गैड़ा मनोज राठौर कमल रावत सूरज कुमार मुकेश पाठक गोविंद कुमार डब्बू कुशाल धानिक केवलानंद पांडेय अनिल रौतेला दीपक उप्रेती अजय उप्रेती सतीश उप्रेती राजेंद्र खाती महेश राठौर विशन सिंह रौतेला जगदीश साहनी।

Leave a Comment

Share on whatsapp