logo

चोरी की घटना हुई सीसीटीवी में कैद,देखे विडियो

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : चौक बाजार में एक दुकान के आगे रखा सामान अचानक चोरी हो गया। दुकानदार को भी इसकी जानकारी तब हुई जब ट्रांसपोर्टर अपना बिल लेने दुकान पहुचा तो मामला तब रोचक हो गया जब दुकानदार ने कोई सामान नही मिलने की बात बताई। तो सीसीटीवी रिकार्ड चैक किया गया। सीसीटीवी में एक व्यक्ति सामान को चुराते दिखा। पर वो ये भूल गया कि वो सीसीटीवी मे कैद हो चुका है।

पूरा मामला चौक बाजार की एक दुकान के बाहर का है। दुकान के बाहर सामान की एक पेटी रखी हुई थी। सुबह का समय था तो उस समय बाजार बंद थी और वह दुकान भी नहीं खुली थी। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति टहलते हुए आता है और दुकान के आगे रखी पेटी को उठा कर चला जाता है। लेकिन उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी। जो अब सोशियल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वीडियो कहा का है इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp