दीपावली को देखते हुए बागेश्वर पूर्ति विभाग ने जिले के बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान 86 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापे मारे गए। कपकोट बाजार से तीन घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए गए। जब्त किए गए सिलिंडरों को कपकोट गैस प्रबंधक के सुपुर्द किया गया और अगले आदेश तक सुरक्षित रखने के निर्देेश दिए गए हैं। पूर्ति विभाग की अचानक कार्रवाई से रेस्टोरेंट, ढाबा और होटल संचालकों में खलबली मच गई।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि डीएम रीना जोशी के निर्देश पर जिला मुख्यालय, कपकोट, कांडा, काफलीगैर में दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग की कई टीमों ने चारों बाजारों में जाकर दुकानों का निरीक्षण किया। विभागीय टीम ने बागेश्वर में 50, कांडा, काफलीगैर में पांच-पांच, कपकोट-भराड़ी में 26 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग रोकने के लिए विभाग सख्ती से निपटेगा। जब्त किए गए सिलिंडरों पर जुर्माना निर्धारित करने के लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी। घरेलू सिलिंडर के व्यवसायिक उपयोग को रोकने के लिए विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेेगा। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक कमल भट्ट, आराधना राणा, राजन राम, रेहाना कुरैशी, परविंद्र नेगी, दीपा वर्मा आदि रहे।