logo

बारात मे गए स्कूल क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत,परिजनों ने जहरीली शराब बताई वजह

खबर शेयर करें -

बारात में शामिल होने गए कपकोट के चौड़ा गांव निवासी एक स्कूल क्लर्क की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, जबकि दूसरे ग्रामीण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दावा किया गया है कि विवाह समारोह में दोनों की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ी। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने मौत का कारण जहरीली शराब बताया है।


चौड़ा निवासी परिजन महेंद्र प्रसाद ने बताया कि 51 साल के मंगला प्रसाद पुत्र रूप राम तथा कपिल पुत्र बालक सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। बारात में शामिल होने से पहले दोनों ने ही एक साथ शराब पी। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। साथ में गए अन्य बरातियों ने दोनों को साबुन का पानी भी पिलाया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

इस दौरान मंगला प्रसाद की मौत हो गई और कपिल की हालत में सुधार हो गया। सूचना के बाद कपकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। कल शव जिला मुख्यालय लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तहरीर तक नहीं आई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उसकी मौत हुई है। मृतक इंटर कॉलेज चौडास्थल में क्लर्क के पद पर तैनात थे।

इससे पहले भी गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp