भराड़ी से बागेश्वर तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हुए हैं। जिसके कारण वाहन संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, दुर्घटना का भी भय बना हुआ है। टैक्सी यूनियन ने सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पिंडारी मोटर मार्ग का सुधलेवा कोई नहीं है। वर्षाकाल में भूस्खलन और पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण सडक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। नालियों के अभाव में बारिश का पानी सड़क पर जमा भी हुआ था। वर्तमान में उन स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण वाहन संचालन में काफी परेशानी हो रही है। दुपहिया वाहन चालक चोटिल भी होने लगे हैं। स्थानीय टैक्सी संचालकों ने बताया कि सड़क खराब होने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। गाड़ी के पट्टे रोज टूट रहे हैं। कमाई से अधिक वह वाहन की मरम्मत पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने वाहन बैंक से ऋण लेकर लिए हैं। जिसके कारण वह बैंक का ब्याज और समय पर किश्त जमा नहीं कर पा रहे हैं। टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष केवल आनंद जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंदा, ममता आदि ने सड़क पर शीघ्र डामर कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि गड्ढों को तत्काल नहीं भरा गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वही लोनिवि कपकोट के ईई संजय पांडे ने कहा कि डामरीकरण का आगणन बनाया जाएगा।