विज्ञान के लोक व्यापकीकरण एवं बच्चों के बीच विज्ञान विषय को सहज व सरल बनाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागेश्वर एवं बाल विज्ञान खोजशाला, बेरीनाग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इंटर कालेज कन्यालीकोट में विज्ञानोत्सव कार्यक्रम “एलायंस फॉर साइन्स” शुरु हो गया है। यह कार्यक्रम दिनांक 05 दिसम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रसिद्ध विज्ञान प्रसारक आशुतोष उपाध्याय जी ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का दैनिक जीवन में उपयोग को प्राथमिकता देनी होगी। वास्तविक विज्ञान को करके ही सीखा जा सकता है।
कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए डायट प्राचार्य एवं विज्ञान समन्वयक डॉं शैलेन्द्र सिंह धपोला ने बताया कि अनुभव आधारित इस विज्ञान कार्यशाला में 04 विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें 2 दिन विज्ञान मॉडलों का निर्माण, 1 दिन प्रस्तुतीकरण, तथा अन्तिम दिवस पर वृहद विज्ञान मेला लगाया जायेगा। जिसमें वे अपने द्वारा बनाये गये मॉडल का स्वयं प्रस्तुतीकरण देंगे। कार्यक्रम में संदर्भदाता के रुप में बालविज्ञान खोजशाला बेरीनाग के विज्ञान अन्वेषक आशुतोष उपाध्याय जी एवं उनकी टीम के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।वे एक जाने-माने विज्ञान लेखक, अनुवादक एवं चिन्तक हैं। कार्यक्रम को सम्पन्न करने में डायट बागेश्वर के प्रवक्ताओं व स्थल संयोजक प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मिश्रा एवं उनके विद्यालय के प्रवक्ताओं व मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। कार्यक्रम में राई का कन्यालीकोट, इंटर कॉलेज हरसीला, राजकीय हाई स्कूल वैशानी, ग्वार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चलकामा के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ राजीव जोशी, डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी, संदीप कुमार जोशी, रवि कुमार जोशी, आशीष कांडपाल, धीरज नैनवाल, किशोर पंत, पूनम उप्रेती, प्रकाशचंद्र, धीरेंद्र कुमार, विनोद उप्रेती, गौरव जोशी, हरीश चंद्र समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।