logo

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जन-जागरूकता वाहन को डीएम व विधायक ने दिखाई हरी झंडी।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंधित जन-जागरूकता करने लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जन- जागरूकता वाहन को आज जिला कार्यालय से विधायक कपकोट सुरेश गढिया, जिलाधिकारी रीना जोशी एवं अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जन-जागरूकता वाहन जनपद के सभी शहरों, कस्बों व ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर जनता को पॉलीथीन से होने वाले मानवीय एवं पर्यावरणीय नुकसान से जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को कतई उपयोग न करने के लिए जागरूक करेगा तथा अवगत कराया कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंधित हो गया है।

जिलाधिकारी एवं विधायक ने जनता से अपील की है कि सिंगल यूज प्लास्टिक जनपद में पूर्णत: प्रतिबंधित है, इसलिए इसका कतई उपयोग न करें। उन्होंने व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन सहित मंदिर समिति आदि से भी अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधन में सहयोग करें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपडे़ का थैला घर से लेकर आयें, ताकि वे बाजार से सामान ले जा सकें, उन्होंने इसे अपनी आदत में सुमार करने को कहा।

Leave a Comment

Share on whatsapp