logo

बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को पुलिस स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई।

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पद से पुलिस मुख्यालय देहरादून स्थानान्तरण होने पर अमित श्रीवास्तव (IPS) को शुभकामनाओं सहित दी गई भावभीनी विदाई।

अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के जनपद बागेश्वर से पुलिस मुख्यालय देहरादून स्थानान्तरण होने पर उनके सम्मान में पुलिस लाईन में समस्त थाना/शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थित में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मगणों द्वारा आदेश-निर्देशों का पालन कर कतर्व्यनिष्ठता एवं टीम वर्क के साथ किये गये कार्यों की सराहना की गयी। जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ UPWWA के अर्न्तगत पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा भी प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किये जाने की बात कही।पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पद पर रहते हुए जनपद को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही, उनके द्वारा देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की गयी, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद में साइबर जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही साइबर फ्रॉड कर रहे कई शातिर अपराधियों को गैर प्रान्त से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय मृदुभाषी, सहनशील एवं उदार स्वभाव के पुलिस अधिकारी होने की बात बताते हुए महोदय के साथ किये गये कार्यो का अनुभव व्यक्त किया।साथ ही महोदय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया।


उक्त समारोह कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी,प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन सहित पुलिस अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp