अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एथलीट रवीना परिहार ने गोला क्षेपण और चक्का क्षेपण में पहला स्थान हासिल करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 15 पदक जीतकर नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की सफलता पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने खुशी जताई है।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टनकपुर में कराया गया था। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता के भाला फेंक में चांदनी भंडारी, लंबी कूद में दीपक चंद्र, 400 मीटर दौड़ में कल्पना असवाल, 110 मीटर बाधा दौड़ में दीपक जैम्याल और ऊंची कूद में करन कोहली ने रजत पदक अपने नाम किए। 800 मीटर दौड़ में कल्पना असवाल, चक्का फेंक में चंदनी भंडारी, 20 किमी वॉक रेस में एकता भट्ट और मुकेश शर्मा, ट्रिपल जंम में करन कोहली, 400 मीटर बाधा दौड़ में दीपक जैम्याल, 110 मीटर बाधा दौड़ में खिला मेहता और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में दीपक जैम्याल, दीपक चंद्र, दर्शन व राजेंद्र की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल, क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार, कोच प्रवीण कुमार और मैनेजर महिपाल सिंह बोहरा ने शुभकामनाएं दी हैं।
वही राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में खेलने गई जिले की अंडर 17 और अंडर 21 आयु वर्ग की बालिकाओं की टीम ने शानदार खेल दिखाया। दोनों आयु वर्गों में टीम ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीते। कोच विजयपाल सिंह मटियानी ने बताया कि जिले से अंडर 14 आयु वर्ग की बालिका टीम ने भी प्रतियोगिता में भागीदारी की थी। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 30 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। सभी खिलाड़ियों के लिए यह बेहतरीन अनुभव रहा। टीम आगे चलकर इससे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।