रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय व वरिष्ठ सदस्य देहरादून से एंबुलेंस चलाकर बागेश्वर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने पर सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती समेत क्षेत्र के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एंबुलेंस मिलने पर मिष्ठान्न वितरण किया गया।
विगत 12 अप्रैल को बागेश्वर पहुचे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी बागेश्वर रेडक्रॉस सोसायटी की जमकर तारीफ की थी साथ ही बागेश्वर रेडक्रॉस के द्वारा पूरे प्रदेश मे कोरोना काल मे सबसे बेहतर कार्य करने पर बधाई भी दी थी। यही कारण है कि बागेश्वर रेडक्रॉस सोसायटी को उत्तराखंड सोसायटी को मिली एकमात्र एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। चेयरमैन सजंय साह जगाती ने कहा कि प्रदेश में यह पहली एंबुलेंस है जो किसी भी रेडक्रॉस की जिला इकाई को मिली है। इसके आने से बागेश्वर के लोगों को लाभ मिलेगा। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो व प्रसव पीड़िताओं को इसकी प्राथमिकता से सेवा मिलेगी। वही उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के असली हकदार कोरोना काल मे हो या कही भी कोई भी आपदा आने पर सबसे पहले पहुचने वाले जिला सचिव आलोक पांडेय है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन जोशी,कन्हैया वर्मा सहित सदस्य हरीश सोनी, कैलाश पंत, प्रमोद जोशी, चरण सिंह बघरी, राजेश्वरी कार्की, ममता पांडेय, मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी,शोएब खान,सोहेल खान आदि मौजूद रहे।