logo

नाबालिक ने दुष्कर्म का लगाया आरोप,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करी शुरू।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की मां ने पुलिस में दिए तहरीर में कहा है कि उसके रिश्ते की भाभी उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। जहां एक अनजान व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके एवज में उसके रिश्ते की भाभी ने उक्त व्यक्ति से मोटी रकम की वसूली।

पीड़िता की मां ने बताया कि नाबालिग जब घर पहुंची तो उसने मां को आपबीती बताई। जिसके बाद महिला ने थाने में रिश्ते की भाभी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर ले जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp