समाज कल्याण विभाग के आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को रेडक्रॉस सोसायटी गर्म कपड़े प्रदान करेगी। सोसायटी के सदस्यों ने बच्चों के साथ इगास मनाई। इस दौरान बच्चों को मिष्ठान और उपहार भी दिए गए।
रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने नीलेश्वर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान सदस्यों ने बच्चों को मिठाई, चॉकलेट वितरण किया। बच्चों से उनके भविष्य को लेकर बातचीत की। विद्यालय में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े देने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को सोसायटी की ओर से स्वेटर, मोजे जल्द दिए जाएंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कन्हैया वर्मा आदि मौजूद रहे।