logo

मासूम स्कूली छात्र की केंटर ने ली जान, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

खबर शेयर करें -

लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह दुखद हादसा हुआ, राजमार्ग पर पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे डाक विभाग के पार्सल कैंटर ने स्कूल जा रहे कक्षा 5 के मासूम छात्र हिमांशु बोरा को रौंद दिया जिससे हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई घटना से गुस्साए परिवार जन एवं स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिमांशु विद्यालय द्वारा निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए सड़क पार कर रहा था जिस दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे डाक पार्सल वाहन ने हिमांशु को कुचल दिया वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, वही यह पूरी घटना पास के भवन मैं लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद लोहाघाट पुलिस पूरी सरगर्मी से वाहन चालक की तलाश में जुट गई साथ ही हिमांशु के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वही घटना से नाराज स्थानी लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ विद्यालय प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की उनका आरोप था कि इतनी बड़ी रैली के लिए बच्चों को बुलाए जाने के बावजूद विद्यालय का कोई भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं था, तो वही लोहाघाट पुलिस ने घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछता की जा रही है एस ओ लोहाघाट थाना जसवीर सिंह के अनुसार घटना के संबंध में लोहाघाट थाने में मुकदमा कायम कर लिया गया है घटना की पूरी जांच होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp