logo

यहाँ शनि मंदिर से शनिदेव की मू‌र्ति हुई चोरी,पुलिस जुटी जांच में।

खबर शेयर करें -

नगर के चौक बाजार स्थिति शनि मंदिर से शनिदेव की मू‌र्ति चोरी हो गई है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। हांलाकि अब तक मूर्ति चोरी का सुराग नहीं लग सका है। मंदिर से मूर्ति गायब होने पर श्रद्धालुओं ने रोष जताया है।
‌मिली जानकारी के अनुसार चौक बाजार के शनि मंदिर में कुछ दिन पूर्व नई मूर्ति की स्थापना की गई थी। मंगलवार की दोपहर को वह मूर्ति चोरी हो गई। जिस स्थान पर म‌ूर्ति रखी गई थी, वहां पर मूर्ति को उखाड़ने का निशान बना है। शाम होने तक मूर्ति चोरी होने की बाद पूरे नगर में फैल गई। जिसको लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी। इस बीच मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर गई और मूर्ति चोरी होने की जांच शुरु कर दी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मंदिर के पुजारी श्याम सिंह नेगी ने सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की थी, उस समय तक मूर्ति वहां सुरक्षित थी। दोपहर के बाद से मूर्ति गायब हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शक है कि कोई मानसिक रूप से कमजोर मूर्ति को उठा ले गया होगा। मूर्ति का पता लगाने के लिए पुलिस ने बागनाथ मंदिर, सरयू नदी और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की है। चौक बाजार में दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रह हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp