राजकीय जूनियर हाईस्कूल मटेना के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक डीएल वर्मा ने अपने पिता की स्मृति में बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी। उन्होंने अपने पिता शिवलाल वर्मा स्मृति छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते और स्वेटर बांटी। इस मौके पर अतिथियों ने मोबाइल पुस्तकालय का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मटेना की उप प्रधान नीमा बड़सीला और विशिष्ट अतिथि स्वीप के नोडल अधिकारी उमेश जोशी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जूहा मटेना का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक डीएल वर्मा ने स्कूल में नवाचार, बाल शोध और विभिन्न गतिविधियों पर आधारित शिक्षण तथा विज्ञान व गणित विषय की प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षण को रोचक बनाया है। इस दौरान नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष कैलाश खुल्बे,एसएमसी अध्यक्ष गीता शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रा देवी, शंकर टम्टा, जीवन सिंह दोसाद,ख्याली दत्त जोशी, संतोष कुमार वर्मा मौजूद रहे।