logo

जिले के पहले फुटबाल क्लब और एकेडमी का विधायक दास व दर्जा राज्यमंत्री बिष्ट ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

जिले के पहले फुटबाल क्लब और एकेडमी का शुभारंभ हो गया है। क्लब के उद्घाटन पर खेल विभाग की ओर से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा ने जिम कॉर्बेट को 5-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए।

फुटबॉल क्लब और एकेडमी का शुभारंभ करते हुए विधायक पार्वती दास ने कहा कि जिले के फुटबाल खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट कहा कि फुटबाल के क्षेत्र में रोहित दानू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। क्लब के सहयोग से जिले की उभरती फुटबाल प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलेगा। कोच नीरज पांडेय ने कहा कि उनका मकसद जिले को फुटबाल में नंबर वन बनाना है। कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सुविधाओं के अभाव में प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रहीं। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला, एकेडमी के अध्यक्ष सुंदर रावल, सचिव ललित कनवाल, गीता रावल, सुनील भंडारी, कमलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp