फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोटा सिमल में आग लगी हुई है। उक्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची देखा कि आग प्रदीप सिंह परिहार पुत्र गोविंद सिंह परिहार के सूखी घास के लूटे में मकान के पीछे लगी थी। जिसे फायर यूनिट द्वारा झाड़ियों से पीट- पीटकर बुझाया गया। फायर टीम की त्वरित कार्यवाही से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।आग रोड से लगभग 400 मीटर की दूरी पर लगी हुई थी ।
उपस्थित ग्रामीणों द्वारा फायर टीम बागेश्वर के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।