logo

फायर टीम ने सड़क मार्ग में गिरे पेड़ को हटाकर यात्रायात किया सुचारू।

खबर शेयर करें -

फायर स्टेशन बागेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अल्मोड़ा ताकुला रोड पौड़ी बैंड के पास सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था को किया सुचारू ।

फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि अल्मोड़ा ताकुला रोड पौड़ी बैंड के पास सड़क मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिरा है जिससे यातायात बाधित हो गया है। उक्त प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए FSSO के निर्देशन में फायर सर्विस रेस्क्यू टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई घटना स्थल पर पहुँचकर देखा तो सड़क मार्ग पर चीड़ का पुराना विशालकाय पेड़ गिरा हुआ था जिससे यातायात बाधित हो गया था रेस्क्यू यूनिट द्वारा वुडन कटर की सहायता से विशाल पेड़ को टुकड़ों में काट कर रोड से हटाया गया व यातायात को सुचारू किया गया। इस मौके पर तहसीलदार बागेश्वर , पेट्रोलिंग पुलिस 112 भी मौजूद थे। घटना स्थल पर मौजूद तमाम यात्री गण और वाहन चालकों द्वारा फायर रेस्क्यू यूनिट के कार्य की सराहना की आभार व्यक्त किया गया। उक्त घटना में अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। ।

फायर यूनिट टीम

1- FSSO गोपाल सिंह रावत
2- LFM दिनेश चंद्र पाठक
3- चालक चंद्र प्रकाश
4- FM सोहन लाल
5-FM अंजुल पांडे
6- FM सुशील कुमार
7- FM रवि सिंह

Leave a Comment

Share on whatsapp