नुमाइशखेत मैदान के समीप लगाए गए अस्थायी रेस्टारेंट में सिलेंडर जलने से भीषण आग लग गई। आग से रेस्टारेंट जलकर खाक हो गया और एक अन्य दुकान को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि दुकानदारों की सूझबूझ और फायर सर्विस के प्रयास से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।
नुमाइशखेत मैदान में चल रहे नवरात्र के आयोजनों को देखते हुए नुमाइशखेत गली में कई व्यापारियों ने अस्थायी दुकानें लगाई हैं। शुक्रवार की शाम को इन्हीं दुकानों के बीच खुले अस्थायी रेस्टारेंट में सिलेंडर बदलने के दौरान आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। रेस्टारेंट संचालक सुमित बाल्मीकि और अन्य ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आग विकराल होकर बगल की दुकान तक फैल गई। सूचना मिलने के बाद फायर की टीम भी मौके पर गई और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।