logo

जिला उद्योग व्यापार संगठन की कार्यकारणी का हुआ गठन,नरेंद्र खेतवाल अध्यक्ष व थ्रीश कपूर सचिव बने।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में जिला उद्योग व्यापार संगठन का गठन हो गया है। उद्योग विभाग में महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उद्यमियों की समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। यहां उठी समस्याओं को शासन-प्रशासन को भेजी जाएंगी। बैठक में उद्यमियों, शिल्पियों आदि ने भागीदारी की। संगठन का नाम भी तय किया गया। सर्वसम्मति से संगठन का नाम बागनाथ चेंबर आफ कामर्स रखा गया। सदस्यता शुल्क 5 सौ रुपये निर्धारित की गई। संगठन के संरक्षक दलीप खेतवाल को बनाया गया। वही नरेंद्र खेतवाल अध्यक्ष, विपिन उप्रेती उपाध्यक्ष, थ्रीश कपूर महासचिव, नरेंद्र कुमार आर्य संयुक्त सचिव, मोहउद्दीन अहमद कोषाध्यक्ष बनाए गए। चंद्र शेखर पांडे, प्रेमलता टम्टा, बहादुर राम, विशन लाल, आतिर असर तिवाड़ी, शिव लाल, दुलप राम को सदस्य बनाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp