पंतनगर सिडकुल के तुलब्रास फार्मलेशन कंपनी में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोर द्वारा फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे को तोड़ वहां में रखे 32 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया था।
सुबह इस बात की जानकारी फैक्ट्री से चोरी की बात पता चलने पर फेक्ट्री मालिक द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। आसपास के लगे सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रीतबिहार से आरोपी व फेक्ट्री के कार चालक मोहित गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसी की निशानदेही पर किराए के घर प्रीतबिहार से पुलिस ने 32 लाख रुपए, 10ग्राम के 39 चादी के सिक्के एक चादी की मूर्ति बरामद की। पूछताछ में आरोपी मोहित ने घटना को खुद ही अंजाम देने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा पुलिस टीम को त्वरित चोर को पकड़ने पर 25 हजार इनाम देने की घोषणा की।