केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि आज शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में की गयी घोषित।
6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे भगवान केदारनाथ के कपाट।
केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 2 मई को होगी रवाना।
3 को बाबा की डोली फाटा, 4 को गौरीकुंड और पांच को करेगी केदारनाथ में रात्री प्रवास।
इस वर्ष धाम में पूजाओं के लिए नियुक्त किए गए पुजारी-एम टी गंगाधर लिंग – केदारनाथ धाम।
शिवशंकर लिंग – मद्महेश्वर मंदिर
शिव लिंग- ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ
शशिधर लिंग – विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी
बागेश लिंग अतिरिक्त पुजारी।