कफलीगैर तहसील के कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर मिली शिकायत व ग्रामीणों द्वारा डामरीकरण की जांच कराए जाने की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी बागेश्वर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। समिति में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बागेश्वर भी होंगे। उन्होंने बताया कि गठित जांच समिति संपूर्ण प्रकरण पर जांच कर एक सप्ताह के भीतर संयुक्त रिपोर्ट स्पष्ट मंतव्य सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।











