logo

फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

खबर शेयर करें -

आजादी के अमृत महोत्सव में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत कृषकों तथा अन्य हितकारकों में फसल बीमा योजना की जागरूकता बढाने व अधिक से अधिक कृषकों को अच्छादित करने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा प्रचार वाहन को जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जुलार्इ से 07 जुलार्इ 2022 तक कृषि बीमा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। फसल बीमा के व्यापक प्रचार-प्रसार व कृषकों को फसल बीमा के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। जागरूकता रथ जनपद के प्रत्येक ब्लॉक, न्याय पंचायत में भ्रमण कर कृषकों को जानकारियॉ दी जायेगी, ताकि अधिक से अधिक कृषक अपने फसल का बीमा कर जोखिम से बच सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक उद्यान अधिकारी व बीमा प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp