सिडकुल में अवैध रूप से प्लास्टिक के गिलास बनाने वाली फैक्ट्री में जिला प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा मौके से 35 क्विंटल गिलास और कच्चा माल बरामद किया। माल और मशीनो को सीज करते हुए 5 लाख का जुर्माना लगाया है।
अवैध रूप से प्लास्टिक के गिलास बना रही सिडकुल पंतनगर स्थित फेक्ट्री के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के गिलास और कच्चे माल को जब्त करते हुए पांच लाख का चालाना किया है. साथ ही मशीन को सीज कर दिया है. दरअसल प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि एक इंडस्ट्री अवैध रूप से प्लास्टिक के गिलास का निर्माण कर रही है. इस पर टीम ने मौके पर पहुंची कर छापेमारी की. मौके पर टीम को 35 क्विंटल गिलास एवं कच्चा माल मिला. इस माल को नगर निगम द्वारा जब्त किया गया.
वहीं टीम ने गिलास बनाने वाली दोनों मशीनों को सीज कर दिया है. साथ ही फैक्ट्री का पांच लाख का चालान भी किया गया है. प्रशासन की छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान मौके पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सिडकुल आरएम मनीष बिष्ट, नगर निगम की एसएनए राजू नबियाल सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही