logo

धामी सरकार ने 22 अधिकारियों के बदले विभाग, राधा रतूड़ी को बनाया अपर मुख्य सचिव।

खबर शेयर करें -

कल देर शाम उत्तराखंड शासन से 22 शासन स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल की सूची जारी हुई है. शासन द्वारा जारी हुई इस सूची में मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. जिसमें राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तराखंड शासन ने शासनस्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. उत्तराखंड शासन द्वारा किए इस फेरबदल में 22 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं. उत्तराखंड में इतिहास बदल कर सरकार दोहराने वाली भाजपा सरकार ने जब से कामकाज संभाला है, उसी दिन से शासन स्तर पर भी बड़े फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

पिछले 1 हफ्ते से लगातार सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि शासन स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से कमान संभालने के बाद बड़े बदलाव करते हुए शासन स्तर पर अधिकारियों के विभागों में फेरबदल करेंगे.

Leave a Comment

Share on whatsapp