हल्द्वानी में बरसाती नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है
सूचना के बाद कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शव नहर के अंदर गंदगी में पड़ा था। शव की शिनाख्त की गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार निवासी दमुवाढूंगा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।