logo

बाइक सवार युवकों पर बाध ने किया हमला,एक युवक को ले गया जंगल,सर्च अभियान जारी

खबर शेयर करें -

रामनगर मोहान के निकट बाइक पर आ रहे दो युवकों पर बाघ ने किया हमला। बाघ के हमले में बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक गिरा जिसे बाघ जंगल मे घसीटता हुआ ले गया।सूचना मिलने वन विभाग पर युवक की खोजबीन के लिए विभाग की टीम सर्च अभियान चला रहा है। बाइक सवार दोनो युवक अल्मोड़ा से लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी अमरोहा निवासी अफज़ल और अनस उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में घूमने आये हुए थे।दोनो मोटर साईकिल से वापस घर लौट रहे थे। जब दोनों बाइक सवार मोहान से थोड़ा आगे पहुँचे तो अचानक जंगल से निकल कर बाघ ने बाइक पर हमला कर दिया। बाइक पर पीछे बैथा अफज़ल बाइक से नीचे गिर गया। बाघ ने अफज़ल को अपने जबड़ो में जकड़ा और घसीटता हुआ जंगल के अंदर ले गया।

घटना की सूचना मिलने पर रामनगर वन प्रभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीमो ने जंगल मे युवक को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को मोबाइल फोन और खून से सना तौलिया बरामद हुआ है। युवक की तलाश की जा रही।

Leave a Comment

Share on whatsapp