logo

35 रूपया प्रति किलो के हिसाब से मडुवा खरीदेगी समिति: डॉ राजेंद्र परिहार

खबर शेयर करें -

बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बिलौना बागेश्वर में संचालक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र परिहार ने बताया कि सरकार किसानों एवं पशुपालकों के हित में व्यापक रूप से कार्य कर रही है इसी क्रम में सहकारी समितियों के माध्यम से 35 रूपया प्रति किलो के हिसाब से मडुवे की खरीद की जा रही है कोई भी काश्तकार समिति में जाकर अपने मडुवे की फसल को बेच सकता है। इसके साथ ही श्री परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा घस्यारी योजना के अंतर्गत पशुओं हेतु सूखा हरा चारा भी समिति के माध्यम से 80 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ पशुपालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में दुग्ध व्यवसायियों हेतु दो करोड़ की ऋण सीमा को भी स्वीकृत किया गया तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऋण योजना के अंतर्गत एक करोड़ की ऋण सीमा को भी स्वीकृत किया गया। बैठक का संचालन समिति के सचिव श्री घनानंद पांडे जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संचालक मंडल के सदस्य श्री गिरीश पांडे जी, मोहन उप्रेती जी, दान सिंह बिष्ट जी, खीम चंद्र आर्य जी, खड़क सिंह टगड़िया जी जोगा सिंह फरस्वान जी, ईश्वरी दत्त जोशी जी, महेश नेगी जी, खजान पांडेय जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp