logo

कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से दिया इस्तीफा।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नगर क्षेत्र से आगे रहने के बावजूद ग्रामीण इलाकों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं मिलने पर निराशा जताई और अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

बागेश्वर जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक को भेजे गए इस्तीफे में कोरंगा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस हार के बाद अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। जिम्मेदार लोगों को अपनी भूमिका को लेकर आत्ममंथन और आत्मचिंतन करना होगा। उन्होंने कहा कि हार के लिए बूथ स्तर का कार्यकर्ता नहीं, संगठन के वरिष्ठ पदों पर बैठे लोग जिम्मेदार हैं। कहा कि नगर में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया, विधायक चंदन राम दास के बू‌थ पर भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे। इसके बाद भी चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई। जिस तरह का परिणाम आया है, वह निराश करने वाला है। 

Leave a Comment

Share on whatsapp