logo

मंदिर दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री हुए घायल

खबर शेयर करें -

झाँकर शैम मंदिर में दर्शनों को आये श्रद्धालुओं का वाहन वापस लौटते समय सड़क में पलट गया। जिसमें कुछ श्रद्धालु चोटिल बताये जा रहे हैं। मामला अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखंड का है। जानकारी के अनुसार लमगड़ा के चायखान से श्रद्धालु मिनी बस से झाँकर शैम मंदिर में दर्शनों को आये थे। बताया जा रहा है कि वापसी में इनकी मिनी बस सड़क से पलट गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp