logo

मसूरी खाई में गिरी बस, दो लोगों की मौत, कई लोग घायल,सीएम धामी ने किया दुःख व्यक्त किया।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मसूरी से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहाँ एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिससे चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। वहीं, कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। रोडवेज बस मेसानिक लॉज बस से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। मसूरी से पांच किमी आगे शेर घड़ी के पास मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत 40 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवान पहुंच गए और घायलों को रेस्क्यू करने में जुट गए हैं। इस हादसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा कि देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है । 

Leave a Comment

Share on whatsapp