logo

यमुनोत्री हाईवे मे खाई मे गिरी बस,30 लोग थे सवार,26 शव हुए बरामद।

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 लोग सवार थे। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इस दुर्घटना में करीब 26 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक 26 लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं। आज मध्यप्रदेश के यात्रियों की एक बस यमुनोत्री हाई पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। वहीं खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सीएम धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं’। घायलों को इलाज के पीएचसी डामटा और सीएचसी नौगांव लाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक अभी तक रेस्क्यू टीम ने 26 लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं। पांच घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उत्तराखंड आ रहे है।

Leave a Comment

Share on whatsapp