बागेश्वर : सरयू नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बागेश्वर में सरयू नदी से उस समय सनसनी फैल गई, जब चौरासी क्षेत्र में शिशु मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।
फायर टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को नदी से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि शव की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
