logo

विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न, दोनो विधानसभाओ की ईवीएम मशीने स्ट्रांग रुम में की गई सील

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। बता दे कि निर्वाचन हेतु जनपद में कुल 376 बूथो बनायें गयें थें, जिसमें विधानसभा बागेश्वर एवं कपकोट क्षेत्र में 188-188 बूथ शामिल है। कपकोट एवं बागेश्वर विधानसभाओं के पोलिंग बूथो की सभी पोलिंग पार्टियो द्वारा सुरक्षित रुप से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर मे पहुंची व ईवीएम मशीनें को प्रेक्षक व प्रत्याशी अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्टॉग रूम में सील की गयी।

सामान्य प्रेक्षक, कृष्णकांत पाठक, प्रेक्षक पुलिस नाबाम गुंग्टे, जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में दोनो विधानसभाओ की ईवीएम मशीने स्ट्रांग रुम में सील की गई। विधानसभा कपकोट की अंतिम बोरबरडा पोलिंग पार्टी के सांय 7 बजे डिग्री कॉलेज पहुँचने पर पूरी टीम का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनो की कड़ी सुरक्षा के थ्री लेयर सिस्टम के तहत होगी। साबसे पहले सी.आर.पी.एफ व आई.टी.बी.पी,दूसरे में पी.ए.सी व आरआरबी एवं तृतीय सुरक्षा घेरे में पुलिस की निगरानी रहेगी साथ ही सीसीटीवी कैमरो से लागातार निगरानी की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निवार्ध संपन्न कराने हेतु मतदान में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

Leave a Comment

Share on whatsapp