logo

अमेरिकी दूतावास ने पिंडारी ग्लेशियर में फसे अमेरिकी नागरिकों के रेस्क्यू के लिए जिलाधिकारी बागेश्वर का किया धन्यवाद।

खबर शेयर करें -

गत दिनों साहसिक यात्रा पर निकले 13 अमेरिकी नागरिक जिले में हिमस्खलन के बाद पिंडारी ग्लेशियर में फंस गए थे। पर्यटकों के दल के हिमस्खलन में फंसे होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया। प्रशासन की टीम को रेस्क्यू के लिए जीरो प्वाइंट के लिए रवाना किया गया। सभी 14 ट्रैकरों (01 भारतीय व 13 अमेरिकी नागरिक) को सकुशल रेस्क्यू किया गया, जिसकी अमेरिकी दूतावास ने प्रशंसा करते हुए प्रशासन के इस प्रयास के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल के नाम पत्र जारी कर उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया।

कहा कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी टीम द्वारा रेस्क्यू कर नागरिकों को जो सहायता और संसाधन प्रदान किए वह बहुत प्रशंसनीय हैं। इस चुनौतीपूर्ण संकट के दौरान, आपके स्टाफ ने हमारी मदद की। आपकी समर्पित सेवा और जवाबदेही के लिए फिर से धन्यवाद।

Leave a Comment

Share on whatsapp