टिहरी के घनसाली ब्लॉक के भिगुन तिनगढ़ गांव में भारी भूस्खलन हुआ है जहां कई मकान मलबे में दफन हो गये है प्रशासन में समय रहते हुए पूरे गांव को खाली कर दिया जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया है अलबत्ता पूरे गांव पर इस भूस्खलन का बड़ा असर पड़ा है इस देवीय आपदा में आ रही खबरों के अनुसार 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए हैं।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ग्रामीण सुबह ही खाली कर चुके थे घर। प्रशासन के सामने सामने हुआ भूस्खलन।
वही भिलंगना प्रखंड में पट्टी बूढ़ा केदार के ग्राम पंचायत तोली गांव में बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश से एक घर के पीछे भारी भूस्खलन हो गया जिसमें मां बेटी जिंदा दफन हो गए हैं, आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के संबंधित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र ही व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं। मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक ने पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के चेक दे दिए हैं, साथ ही विधायक ने गांव की सर्वे कर प्रभावित परिवारों को विस्थापन करने की बात कही है। जिला प्रशासन ने भूस्खलन क्षेत्र तिनगढ़ गांव को ऐतिहात के तौर पर खाली कर दिया है।