बागेश्वर। मेले के दौरान मेलार्थियों को आवागमन में दिक्क्त ना हो इसलिए पालिका प्रशासन ने सरयू व गोमती नदी में अस्थायी पुलों का निर्माण किया है। जिससे आमजन सहित मेलार्थियों को सुविधा हो सके लेकिन दो दिन पूर्व की रात्रि कुछ शरारती तत्वों द्वारा गोमती नदी में बने अस्थायी कठपुल के किनारों की बैरिकेटिंग तोड़ डाली। जिससे छोटे बच्चों के नदी में गिरने का भय बना हुआ है।
मेलार्थियों ने पालिका व प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्यवाही कर पुल की बैरिकेटिंग लगाने की मांग की। उन्होंने बताया की पुल से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन कर रहे है। खास तौर पर छोटे बच्चो का गिरने का भय बना हुआ है। जिसको लेकर प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा की 2 दिन हो जाने के बाद भी प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया। जबकि पालिका व प्रशासन द्वारा लगातार मेला क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। मेलार्थियो ने बड़ा हादसा होने से पहले इस पर जल्द कार्यवाही की मांग की।