logo

मध्य प्रदेश के 41 ट्रेनी पीसीएस का दल पिंडारी ग्लेशियर को हुआ रवाना

खबर शेयर करें -

पिंडारी ग्लेशियर को ट्रैक ऑफ द इयर घोषित होने के बाद यहां पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। आज मध्य प्रदेश के 41 ट्रेनी पीसीएस का दल कौसानी से पिंडारी को रवाना हुआ। वह रात खाती पहुंचेगा।

जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि 19 अक्तूबर को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 25 युवाओं के दल को पिंडारी को रवाना किया था दल भ्रमण के बाद वापस लौट आया है। आज मध्य प्रदेश के ट्रेनी पीसीएस का दल पिंडारी रवाना हुआ है। वह रात को खाती पहुंचेगा। सुबह वहां से पैदल यात्रा शुरू होगी। कल शाम को द्ववाली पहुंच जाएगा। वहां से फुरकिया होते हुए पिंडारी और फिर फुरकिया आएगा। उन्होंने बताया कि दल को ट्रैकिंग प्रबंधक रमेश कपकोटी लीड कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहा तो साहसिक गतिविधियां जारी रखी जाएंगी। अभी तक पिंडारी की साहसिक यात्रा से लौटने वालों की संख्या लगभग 80 है। पिंडारी जाने वालों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा जा रहा है। वह प्लास्टिक आदि का कचरा वहां से वापस लाएंगे। जिसकी निगरानी वन विभाग भी कर रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp