logo

जंगली सुअरों के हमले में शिक्षक की हुई मौत

खबर शेयर करें -

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के उड़ियारी के जंगलों में रविवार देर शाम मवेशी चराने गए चौकोड़ी के रघुवीर सिंह पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. हमले में रघुवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गया. घायल को परिजन सीएचसी बेरीनाग लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया. मृतक रघुवीर वर्तमान में चौकोड़ी के एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक था. रघुवीर का एक 8 वर्षीय लड़का है. घटना के बाद मृतक की पत्नी बेसुध है. इनके अलावा घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

Share on whatsapp