logo

जिले में धूमधाम से मनाया प्रतिभा दिवस,बच्चो ने किए रंगारंग कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

राजकीय इंटर कॉलेज वज्युला में धूमधाम से प्रतिभा दिवस मनाया गया। छात्र छात्राओं ने प्रतिभा दिवस पर जहां मानव श्रृंखला बनाई, वही निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत एकल गायन और नृत्य पेश कर मन मोहा। प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के शैक्षणिक और मानसिक विकास में मददगार होते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन हिमानी जोशी ने किया। इस मौके पर आलोक पांडेय, राजेश्वरी कार्की, हरीश फर्स्वाण सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

वही विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर में भी प्रतिभा दिवस पर समारोह का किया गया आयोजन। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपने पाल्य को नियमित विद्यालय भेजे व पाल्य से सम्बंधित समस्त शिक्षकों के सम्पर्क में रहे। बच्चो के विकास के लिए अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है। इस अवसर पर संजय टम्टा व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp