logo

टी20 विश्वकप भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया

खबर शेयर करें -

दिल्ली – टी20 विश्वकप के तीसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोला है। भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकटो को गवा कर अफगानिस्तान के समक्ष 210 रन का लक्ष्य दिया गया था। जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम द्वारा 20 ओवरों में 7 विकेट गवा कर महज 144 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि अफगानिस्तान द्वारा टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भारत के ओपनर बलेबाज़ रोहित शर्मा ने 47 बॉल में 74 रन जबकि के एल राहुल ने 48 बॉल में 69 रन बटोरे। इसके बाद ऋषभ पन्त बलेबाज़ी करने आये उन्होंने नॉटआउट 13 बॉल पर 27 रन बनाए जबकि दूसरी ओर से हार्दिक पंड्या ने धुंआधार बलेबाज़ी करते हुए नॉटआउट 13 बाल 35 रनों की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से करीम जन्त ने 22 बॉल पर 42 जबकि कप्तान मोहमद नबी द्वारा 32 बॉल पर 35 रन बनाए। भारत की और से मोहमद शामी द्वारा बेहतर बोलिंग का नज़ारा प्रस्तुत कर 4 ओवर पर तीन विकेट झटकाये।

Share on whatsapp