logo

स्वीप टीम ने वोटर आईडी को आधार से जोड़ने को महाविद्यालयों में चलाया जागरूकता अभियान।

खबर शेयर करें -

नव ऊर्जा का संचार – “युवाओं से संवाद”


मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड देहरादून के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन में सम्मिलित मतदाताओं को स्वैच्छिक रूप से आधार से जोड़ने की प्रक्रिया गतिमान हो गई है। इसी क्रम में स्वीप नोडल कैलाश प्रकाश चंदोला के नेतृत्व में वरिष्ठ साथी ललित जोशी, डॉ हरीश दफौती व तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार, महेश दानू के साथ, बागेश्वर के विभिन्न महाविद्यालयों कुo केo पंo बीo डीo पांo महाo बागेश्वर, सीo एसo शाही महाo कपकोट, राजo पॉलीटेक्निक कांडा, राo महाo दुगनाकुरी, आईo टीo आईo कांडा व राo महाo कांडा आदि में संदर्भदाता के रूप में जागरूकता शिविरों का सफल आयोजन किया।


डॉ हरीश दफौती ने बताया की इन शिविरों में – आधार से वोटर आईडी को जोड़ने का महत्त्व व वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता,ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रक्रिया, फॉर्म 6B , मतदाता पुरीक्षण हेतु 4 मौके, नये पंजीकरण की प्रक्रिया, फॉर्म 7 व फॉर्म 8 का प्रयोग,वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि के साथ 2 महाविद्यालयों में गतिमान elc के संचालन हेतु जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही युवा साथियों ने इस दौरान इस प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आधारित अपनी कई जिज्ञाएं भी प्रकट की,जिनका उचित समाधान करने का प्रयास किया गया।

स्वीप टीम ने सभी से भी अपील है कि अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अन्य परिवारजनों को व परिचितों को भी इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। साथ ही voter helpline app या www.nvsp.in के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp