logo

नशे की हालत मे छात्राओं के कमरे मे घुसे 2 शिक्षकों को किया निलंबित।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसकी चपेट में गुरुजनों का आना और भी चिंताजनक है कुछ दिन पूर्व ही एक शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय में जमीन में लेटे पाया गया। जिनका वीडियो भी वायरल हुआ था जिनके निलंबन के बाद अधिकारियों ने शिक्षकों को हिदायत भी दी लेकिन एक बार फिर 2 शिक्षकों को इसी तरह की हरकत के लिए निलंबित कर दिया गया है। दरअसल पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चौबट्टाखाल तहसील के जनता इंटर काॅलेज सुरखेत के हिन्दी के प्रवक्ता सतीश चन्द्र शाह और भौतिकी के प्रवक्ता डा. रमेश चंद्र भंडारी को निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि एनएसएस कैंप के दौरान नशे में धुत होकर दोनों शिक्षक जबरदस्ती छात्राओं के कमरे में घुसे और छात्राओं से छेड़छाड़ की। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एकेश्वर में अटैच कर दिया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp