बागेश्वर। कपकोट तहसील तोली गांव निवासी सुंदर गड़िया भारतीय महिला सीनियर बॉक्सिंग टीम के सहायक कोच बन गए हैं। 31 अक्टूबर से जॉर्डन के अमन शहर में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिपन होगी। इसके लिए शनिवार को दिल्ली से टीम रवाना हो गई है।
टीम की खास बात यह है कि इसमें मुख्य कोच व सहायक कोच उत्तराखंड हैं। भारतीय टीम का नेतृत्व पिथौरागढ़ निवासी चीफ कोच भाष्कर भट्ट करेंगे। सहायक कोच के रूप में बागेश्वर के कपकोट तहसील के तोली गांव के सुंदर गड़िया रहेंगे। इससे पहले गड़िया जूनियर महिला बॉक्टसिंग टीम के कोच रह चुके हैं। गड़िया 2017 से भारतीय महिला टीम के साथ सहायक कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस 12 सदस्यीय टीम में ओलंपिक ब्रॉंज पदक विजेता खिलाड़ी लवलीना भी हैं। उनकी इस उपलब्ध जिले के खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।