नुक्कड़ नाटक एवं रोड शो को विधायक ने दिखाई हरी झंडी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा दिव्यांगजन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था गोपालदत्त शिक्षण समिति द्वारा 24 मार्च 2023 को उक्त कार्यक्रम बागेश्वर जिले के विकासखंड कपकोट़ में आयोजित किया गया। यहां कपकोट विधायक सुरेश गड़िया जी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि गोपालदत्त शिक्षण समिति के माध्यम से जो दिव्यांगजनों को समाज का अंग बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम किया जा रहा है, इस आयोजन के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को और उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए एनजीओ को मैं खूब बधाई देता हूं। समाज के वंचित वर्ग और दिव्यांगजनों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम में जितने भी लोग सहभागिता कर रहे हैं उन्हें भी बधाई देता हूं। हमारे समग्र प्रयासों से दिव्यांगजन समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें उनका सर्वागींण विकास हो हमारा यही प्रयास रहना चाहिए। दिव्यांगजनों के प्रति जागरुकता के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। ज्येष्ठ प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा जी का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है दिव्यांगजनां को लेकर हमारे समाज में एक अच्छा वातावरण तैयार होना जरुरी है। संस्था द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है इससे निश्चित ही सुधार होगा। हमें ऐसे आयोजन सतत करने होंगे। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। संस्था को भी बधाई देना चाहता हूं।
कपकोट में रोड शो सुबह 11 बजे केदारेश्वर मैदान से आरंभ हुआ, इसमें संस्था के वालेंटियर हाथों में जागरुकता की तख्तियां और बैनर लेकर चल रह थे। वालेंटियर नारे लगाते हुए समाज में जागरुक करने और दिव्यांगजों के प्रति अपने व्यवहार में बदलाव लाने की अपील कर रहे थे। आयोजन के दौरान दो स्थानों केदारेश्वर मैदान तथा कपकोट पुल के समीप नुक्कड नाटकों का मंचन हुआ, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्सुकता भी नजर आई।
आयोजन में प्रमुख रुप से ज्येष्ठ प्रमुख कपकोट ब्लॉक हरीश मेहरा, गिरीश जोशी, भूपेश,, शिखर मंडल के अध्यक्ष प्रकाश, कृष्णा साही, मनोज बचखेती सहित स्थानीय गणमान्यज तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था की बैरती पान शाखा प्रभारी एडवोकेट अशोक कुमार, रोहित दुमका, इंदू देवी, वसंत सिंह, कैलाश चंद्र के अलावा बड़ी संख्या में वालेंटियर उपस्थित थे।