देहरादून – उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए. सी. / आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः: A-5/DR/ S.L. /E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किये गये थे।
2-उक्त विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु संख्या-5 के अनुसार ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 26.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक खोला जाएगा।
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in का अवलोकन अवश्य करें।