logo

सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर में छात्र संसद का हुआ गठन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर में छात्र संसद का हुआ गठन। विधालय के छात्र प्रमुख के रूप में तनिष्क लोहमी और छात्रा प्रमुख के रूप ने रिदिमा आर्या का चयन किया गया। अपने अपने सदन के ध्वज के साथ खड़े सदन के कप्तान उपकप्तान और अन्य प्रतिनिधि और अन्य प्रतिनिधि अत्यंत मनमोहक लग रहे थे। क्रीडा कप्तान अनुशासन कप्तान सांस्कृतिक कप्तान के द्वारा सभी तक बैज पहुचाये। इस अवसर पर सभी सदस्यों को बैज पहनाकर सम्मानित भी किया गया। सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए समारोह का समापन किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp